Movie prime

टीम इंडिया को कई नामी क्रिकेटर देने वाले कोच तारक सिन्हा का निधन

 

टीम इंडिया को ऋषभ पंत, शिखर धवन और आशीष नेहरा जैसे कई नामी क्रिकेटर देने वाले कोच तारक सिन्हा का शनिवार को निधन हो गया. 71 साल के तारक सिन्हा पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे. हाल ही में उनका मल्टी ऑर्गन फेलियर हुआ था. सिन्हा कई खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे चुके हैं. वह दिल्ली के मशहूर क्रिकेट क्लब सोनेट क्लब से जुड़े थे. 

आपको बता दे कि ताकत सिन्हा के निधन की जानकारी वरिष्ठ खेल पत्रकार विजय लोकपल्ली ने ट्वीट कर दी. तारक सिन्हा द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित होने वाले देश के 5वें कोच थे. उनसे पहले ये अवार्ड देश प्रेम आजाद, गुरचरण सिंह, रामाकांत आचरेकर और सुनीता शर्मा को ये अवार्ड मिल चुका था. वैसे बता दे तारक सिन्हा दिल्ली की टीम के कोच भी रहे. उनकी कोचिंग में दिल्ली ने 1985-86 में रणजी ट्रॉफी का टाइटल जीता. साल 2001-02 में वो भारत की महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच बनाए गए. उनकी कोचिंग में ही मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसे खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.