Movie prime

पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल के पिता अजयभाई बिपिनचंद्र पटेल का निधन

 

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल के पिता अजयभाई बिपिनचंद्र पटेल  का निधन रविवार को हो गया. पार्थिव पटेल ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. पार्थिव पटेल के पिता को ब्रेन हैमरेज के बाद अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं पार्थिव पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि मेरे पिता अजयभाई बिपिनचंद्र पटेल का 26 सितंबर को निधन हो गया. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि उन्हें अपने विचारों और प्रार्थनाओं में याद रखें. उनकी आत्मा को शांति मिले.'

आपको बता दे कि साल 2019 में पार्थिव पटेल के पिता को ब्रेन हेमरेज हुआ था. उस समय वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे. पार्थिव टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने 17 साल की उम्र में इंटरनैशनल क्रिकेट में कदम रखा था. हालांकि इसके बाद वह टीम से अंदर बाहर होते रहे. इतना ही नहीं आईपीएल 2019 में पार्थिव आरसीबी के लिए तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने उस सीजन कुल 373 रन बनाए थे. आरसीबी के अलावा पार्थिव ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, डेक्कन चार्जर्स, कोच्चि टस्कर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का भी प्रतिनिधित किया है.