Movie prime

हरभजन सिंह ने क्रिकेट से लिया संन्यास, 18 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में किया था डेब्यू

 

दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से शुक्रवार को संन्यास ले लिया है. हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर के जरिए अपने संन्यास का ऐलान किया. हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, सभी अच्छी चीजें खत्म हो जाती हैं और आज मैं उस खेल से विदा लेता हूं जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस 23 साल की लंबी यात्रा को सुंदर और यादगार बनाया. आपका तहे दिल से शुक्रिया.

Harbhajan Singh Retirement: Veteran spinner Harbhajan Singh retires from  all forms of cricket | Cricket News - Times of India

आपको बता दे हरभजन ने 1998 में महज़ 18 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. वहीं उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2016 में खेला. वहीं हरभजन ने भारत के लिए 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले. इस दौरान भज्जी ने कई उपयोगी पारियां खेली. हरभजन के नाम टेस्ट क्रिकेट में दो शतकों के साथ 2225 रन हैं. वहीं वनडे में उनके नाम 1237 रन हैं. बड़े बड़े बल्लेबाज़ों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाने वाले भज्जी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 417, वनडे में 269 और टी20 इंटरनेशनल में 25 विकेट हैं. 

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/bihar-government-minister-mukesh-sahni-reached-jitan-ram/cid6098649.htm