IPL में फिर कोरोना की एंट्री, सनराइजर्स हैदराबाद का एक खिलाड़ी निकला पॉजिटिव
Updated: Sep 22, 2021, 15:52 IST

आईपीएल में एक बार फिर कोरोना की एंट्री हो गई है. जी हां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सनराइजर्स हैदराबाद के टी. नटराजन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. नटराजन को पूरी टीम से अलग रखा गया है. वह फिलहाल आइसोलेशन में हैं. वैसे टी. नटराजन के कोरोना पॉजिटिव होने पर सवाल ये उठने लगा की आज का मैच कैंसिल हो जायेगा. मगर आईपीएल की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि आज का मैच होगा.
आपको बता दे कि नटराजन के संपर्क में ऑलरांउडर विजय शंकर, टीम मैनेजर विजय कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट श्याम सुंदर जी, डॉक्टर अंजना वानन, लॉजिस्टिक मैनेजर तुषार खेडकर और नेट बॉलर पेरियास गणेशन थे. वहीं जो भी नटराजन के संपर्क में आए है आज उनका आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया जिसके नतीजे निगेटिव आए.
