Movie prime

प्रो. कबड्डी लीग सीजन-11 के लिए पटना पाइरेट्स टीम ने 13 नए खिलाड़ियों को खरीदा, शुभम शिंदे बने सबसे महंगे खिलाड़ी

 

प्रो. कबड्डी लीग सीजन-11 के लिए पटना पाइरेट्स टीम ने 13 नए खिलाड़ियों को खरीदा है। जबकि 11 को रिटेन किया गया है। रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में अंकित और संदीप कुमार शामिल हैं। इसके अलावा नए खिलाड़ियों में कुनाल मेहता, अभिनंद सुभाष और मनीष कुमार हैं। अभी तक कप्तान की घोषणा नहीं हुई है। शुभम शिंदे को सबसे ज्यादा 70 लाख में खरीदा गया है। इसके अलावा गुरदीप 59 लाख, दीपक सिंह की बोली 50 लाख रुपए लगी है।

ऑक्शन में खरीदे गए नए खिलाड़ियों की लिस्ट

मीतू- 21.90 लाख

देवांक- 20.10 लाख

जंग-कुन ली- 17.50 लाख

त्यागराजन युवराज- 13.10 लाख

प्रविंदर- 13 लाख

हामिद नादेर- 13 लाख

प्रशांत कुमार राठी- 13 लाख

बाबू मुरुगासन- 13 लाख

सागर- 9 लाख

अमन- 9 लाख

पटना पाइरेट्स की पूरी टीम

रेडर्स: कुणाल मेहता, सुधाकर एम, संदीप कुमार, साहिल पाटिल, दीपक, अयान, जंग-कुन ली, मीतू, प्रविंदर, देवांक।

डिफेंडर: मनीष, अभिनंद सुभाष, नवदीप, शुभम शिंदे, हामिद नादेर, त्यागराजन युवराज, दीपक राजेंद्र सिंह, प्रशांत कुमार राठी, सागर, अमन, बाबू मुरुगासन।

ऑलराउंडर: अंकित, गुरदीप

बता दें कि प्रो. कबड्डी लीग के इतिहास में पटना पायरेट्स सबसे सफल टीम रही है। यह एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने जीत की हैट्रिक लगाई है। हालांकि पिछले कुछ सालों से टीम खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। टीम ने सीजन 3, 4 और 5 में जीत का ताज पहना था। पटना पाइरेट्स तीन साल बाद 2023 में अपने होम ग्राउंड में खेलने उतरी थी।