Movie prime

Vivo Y12 भारत में हुआ लॉन्च, Xiaomi Redmi Note 7S को देगी टक्कर

हम स्मार्ट फोन मार्केट की बात करें तो पूरे दुनियाँ भर के बजार में मोबाइल खरीदने से बेचने तक को लेकर उठापटक का माहौल बना रहता है. सभी मोबाइल कंपनी एक दूसरे के फोन को टक्कर देने में लगे हैं. इसी दौरान चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने Vivo Y सीरीज के बाद भारत… Read More »Vivo Y12 भारत में हुआ लॉन्च, Xiaomi Redmi Note 7S को देगी टक्कर
 

हम स्मार्ट फोन मार्केट की बात करें तो पूरे दुनियाँ भर के बजार में मोबाइल खरीदने से बेचने तक को लेकर उठापटक का माहौल बना रहता है. सभी मोबाइल कंपनी एक दूसरे के फोन को टक्कर देने में लगे हैं. इसी दौरान चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने Vivo Y सीरीज के बाद भारत के बाज़ारों में Vivo Y12 को लॉन्च कर दिया है. इसके लाजवाब मौडलिंग और शानदार फीचर का हर कोई दीवाना होता दिख रहा है.

अब इस फोन को खरीदने की उत्सुकता ग्राहकों में कम होने वाली है, क्योंकि इस स्मार्टफोन को अगले सप्ताह से सेल के लिए कंपनी दुकानों में भेजना शुरू करने वाली है. जिसकी कीमत भारत में Rs 11,999 रखा गया है. इस फोन का सीधा मुकाबला हाल लॉन्च हुए Xiaomi Redmi Note 7S से है. बता दें कि Vivo Y सीरीज के दो स्मार्टफोन Vivo Y17 और Vivo Y15 को भी हाल ही में ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है॰

इसमें 6.35 इंच का Halo Full View फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 19.3:9 दिया गया है और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89 फीसद दी गई है. स्मार्टफोन में 2.0GHz ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है. फोन दो स्टोरेज ऑप्शन 3GB+32GB और 4GB+64GB के साथ आता है. इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं.