Movie prime

आज लॉन्च होगी New Kia Seltos की नई जेनरेशन, जानें कैसे होंगे फीचर्स और इंजन

New Lauch Kia Seltos: भारतीय बाजार में Kia ने कम समय में अपनी मजबूत पहचान बना ली है. कंपनी अलग-अलग सेगमेंट में गाड़ियां बेचती है, लेकिन Kia Seltos उसकी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मिड-साइज SUV में से एक है. दिसंबर 2025 में कंपनी ने नई जनरेशन Kia Seltos को पेश किया था और अब इसे आज यानी 2 जनवरी 2026 कोप आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा रहा है...
 
KIA SELTOS

New Lauch Kia Seltos: Kia इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने ग्राहकों के लिए सेल्टोस को 10.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ एक्स शोरूम प्राइस पर लॉन्च कर दिया है. किआ की इस न्यूली लॉन्च एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपए तक जाती है. कंपनी की ओर से कार को पहले ही पेश कर दिया गया था और इसी के साथ कार की बुकिंग बीते महीने दिसंबर 11 से 25000 रुपए की टोकन राशि पर शुरू भी हो चुकी है.

New Kia Seltos: 24 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स... बड़ी साइज और किलर लुक! नई किआ  सेल्टॉस हुई पेश - New Kia Seltos next generation Global Premiere launched  Price Features Specification Details - AajTak

डिलीवरी कब होगी शुरू

ऑटोमेकर की घोषणा के अनुसार, नई एसयूवी की डिलीवरी मिड जनवरी से शुरू होने की उम्मीद है. वहीं, सेकेंड जेनरेशन सेल्टोस का प्रोडक्शन आंध्र प्रदेश के अनंतपुर स्थित किआ के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में पहले ही शुरू हो चुका है.

2026 Kia Seltos के Exterior Changes

न्यू-जेनरेशन सेल्टोस की लंबाई 4,460 मिमी, चौड़ाई 1,830 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,690 मिमी है। गाड़ी के साइज में की गई बढ़ोतरी केबिन स्पेस को पहले से बेहतर बनाता है। कार के एक्सटीरियर अपडेट्स में किआ की लेटेस्ट डिजाइन लैंग्वेज के साथ एक रिवाइज्ड फ्रंट फेसिया, प्रोजेक्शन एलिमेंट्स के साथ नए एलईडी हेडलैंप्स, फ्लश-टाइप ऑटोमैटिक डोर हैंडल्स और रीडिजाइन अलॉय व्हील्स शामिल हैं. पीछे की ओर किआ एसयूवी में कनेक्टेड वर्टिकल टेल लैंप्स, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और कंसील्ड रियर वाइपर दिया गया है. कलर की बात करें तो नई सेल्टोस 10 मोनोटोन कलर ऑप्शंस में खरीदी जा सकेगी. इसमें मॉर्निंग हेज और मैग्मा रेड दो नए कलर ऑप्शन हैं. 

Kia Seltos का नया अवतार इस मार्केट में हुआ लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स से लैस है  SUV - New Kia Seltos Launched In The US market Price features and  specification detail - AajTak

2026 Kia Seltos के Interior Changes

कार में अंदर की ओर वाइड ड्यूल-स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 30-इंच का कम्बाइड डिस्प्ले पैनल शामिल है. दूसरे केबिन फीचर्स की बात करें तो इसमें Bose का 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं.

कंफर्ट और सेफ्टी से जुड़े फीचर्स

कार में कंफर्ट से जुड़े फीचर्स में की बात करें तो वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, मेमोरी फंक्शन के साथ 10-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पावर्ड सीट रिट्रैक्ट फंक्शन की सुविधा मिलती है. कंपनी की ओर से स्मार्ट-की के जरिए प्रॉक्सिमिटी- बेस्ड अनलॉकिंग की सुविधा भी दी गई है. कार के स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, हिल-स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल मिलते हैं. इसके अलावा किआ की एसयूवी लेवल-2 ADAS के साथ आती है, जिसमें 21 ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स दिए गए हैं.

2026 Kia Seltos के इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन

सेल्टोस में तीन इंजन ऑप्शन की सुविधा मिलती है. 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 113 bhp की पावर और 144 Nm का टॉर्क देता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स के साथ लाया गया है. 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल GDi इंजन 158 bhp की पावर और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ आता है. वहीं, 1.5 लीटर डीजल इंजन118 bhp की पावर और 260 Nm का टॉर्क देता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.