Movie prime

हवाई में 20 मिनट में भूकंप के 2 झटके हुए महसूस

 
Ffd

अमेरिका के राज्‍य हवाई में रविवार को एक के बाद एक भूकंप के दो झटके आए. इस झटके ने लोगों को दहशत में डाल दिया है. यहां के बिग आईलैंड पर भूकंप के दो जोरदार झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि दोनों ही झटके काफी तीव्रता वाले थे. इन झटकों के बाद सुनामी की कोई वॉर्निंग जारी नहीं की गई है.

आपको बता दे कि यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक हवाई में पहला झटका 6.1 की तीव्रता वाला था. यह झटका रविवार को दोपहर में महसूस किया गया. इसका केंद्र 17 मील दूर दक्षिण में स्थित बिग आइलैंड था. दूसरा झटका 20 मिनट के बाद रिकॉर्ड किया गया. दूसरे झटके की तीव्रता 6.2 थी और ये भी इसी इलाके में दर्ज हुआ. इतना ही नहीं इन झटकों की वजह से यहां पर रहने वाले करीब 2,000 लोग डरे हुए हैं.