Movie prime

केरल में गुब्बारे बेचने वाली एक लड़की रातों रात बनी इंटरनेट सेंसेशन

 

सोशल मीडिया के इस आधुनिक दौर में एक तस्वीर आपकी जिंदगी बदल सकती है. सोशल मीडिया या इंटरनेट में आज के वक्त में इतनी ताकत है कि वो किसी को भी रातों-रात स्टार बना सकती हैं. जिसके कई उदाहरण हमारे सामने है. अब एक बार फिर से कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जहां केरल में गुब्बारे बेचने वाली एक लड़की रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं. केरल की इस लड़की की फोटोज ने अब उसे देखते ही देखते सोशल मीडिया स्टार बना दिया है. अब आपके मन ये सवाल आ रहा होगा की आखिर कैसे ये रातों रात ये इतनी पॉपुलर हो गयी. 

गुब्बारे बेचने वाली लड़की बनी मॉडल, सोशल मीडिया पर ग्लैमरस लुक ने मचाया  तहलका | TV9 Bharatvarsh

 

आपको बता दे कि केरल में अंडालूर कावु फेस्टिवल के दौरान पय्यान्नूर के अर्जुन कृष्णन नाम के फोटोग्राफर की नजर किस्बू नाम की एक लड़की पर पड़ी. वह गुब्बारों और रोशनी के बीच खड़ी हुई थी. इस लड़की का लुक इतना शानदार था कि अर्जुन खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने फौरन उसकी एक तस्वीर खींच ली. इसके बाद उन्होंने लड़की और उसकी मां को भी फोटो दिखाया. मां-बेटी दोनों अर्जुन की खींची हुई फोटो को देखकर काफी खुश थे. बता दें कि किस्बू एक राजस्थानी परिवार से ताल्लुक रखती है और वह केरल की सड़कों पर घूम-घूमकर गुब्बारे बेचती थी. लेकिन किस्बू को जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसकी किस्मत ऐसे पलटने वाली है. 

फिर कुछ दिनों बाद फोटो खींचने के बाद अर्जुन ने किस्बू की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दी. उनके पोस्ट पर लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स आया. उनके दोस्त ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किस्बू की फोटो शेयर की. कुछ ही देर में फोटो वायरल हो गए. किस्बू इंटरनेट सेंसेशन बन गई. फिर लोगों ने किस्बू के मेकओवर और फोटोशूट के लिए परिवार से संपर्क किया. जिसके बाद एक स्टाइलिस्ट ने किस्बू का मेकओवर किया.स्टाइलिस्ट ने किस्बू का केरल के ट्रेडिशनल लुक में मेकओवर किया. उसे लाल ब्लाउज और ऑफ वाइट कसाबु साड़ी पहनाई गई. जिसके बाद उसके ट्रांसफॉर्मेशन के फोटो को अर्जुन ने सोशल मीडिया अकाउंट भी शेयर किया. इतना ही नहीं इसकी मेकअप वाली तस्वीरों को भी लोगों ने काफी पसंद किया. लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. लोगों से मिल रही प्रतिक्रिया से किस्बू, उनका परिवार और अर्जुन काफी उत्साहित हैं.

Ballon seller kisbu: photographer changes internet sensation kisbu life who  were selling balloons in festival | गुब्बारे बेचने वाली लड़की की रातों-रात  बदल गई किस्‍मत, ऐसे बन गई सेलिब्रिटी ...

News Hub