Movie prime

कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 36 रुपए की हुई कटौती

 

कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में आज 36 रुपए की कटौती की गई है. इस कटौती के बाद 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर सिलेंडर की कीमत 1976 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है. जानकारी के अनुसार हर महीने की एक तारीख को पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा तेल और एलपीजी की कीमतों में बदलाव किया जाता है. ऐसे में आज कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई. 

Soon You Will Be Able To Purchase LPG For Rs. 100-150: Govt. May Soon  Change LPG Rules - Goodreturns

आपको बता दें कि कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 36 रुपए की कटौती होने के बाद दिल्ली में अब  इसका दाम 1976.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. पहले इसके दाम 2012.50 रुपये प्रति सिलेंडर थे. वहीं, कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36.50 रुपये की कटौती के बाद ये 2095.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. पहले इसके दाम 2132 रुपये प्रति सिलेंडर थे.  मुंबई में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36 रुपये की कटौती के बाद ये 1936.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है जो पहले 1972.50 रुपये प्रति सिलेंडर था. चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36.50 रुपये की कटौती के बाद ये 2141 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. पहले इसके दाम 2177.50 रुपये प्रति सिलेंडर थे.

वैसे बता दें पेट्रोलियम कंपनियों ने इस बार घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है केवल कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों को कम किया है.  पिछली बार भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ था जबकि घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. 

LPG Cylinder Booking: Now get your cooking gas cylinder refilled with a  missed call on THIS number