Movie prime

आम आदमी को लगा एक और तगड़ा झटका, घरेलू LPG सिलेंडर हुआ महंगा

 

शनिवार को सुबह-सुबह आम आदमी को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है. कुछ दिन पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा हुआ था और अब घरेलू गैस सिलेंडर जो ज्यादातर लोग अपने घर में इस्तेमाल करते हैं यानी 14.2 किलोग्राम वाली एलपीजी सिलेंडर सीधे 50 रुपये महंगा कर दिया गया है. वैसे ये बढ़ोतरी 7 मई 2022 से यानी आज से ही प्रभावी हो गई है. 

Check LPG Gas Price in Patna - Updated May 2022

आपको बता दें कि इससे पहले मार्च 2022 में भी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं, इस महीने कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 102 रुपये की वृद्धि की गई थी. वैसे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार दिल्ली के लोगों को आज से 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के लिए 2355.50 रुपये भुगतान करने होंगे. इससे पहले 2253 रुपये ही लगते थे. वहीं, कोलकाता में इसकी कीमत 2351 रुपये से बढ़कर 2455 रुपये हो गई है. मुंबई में 2205 रुपये की जगह 2307 रुपये अब खर्च करने होंगे. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़कर 2406 रुपये की जगह 2508 रुपये हो गई हैं.

LPG cylinder becomes costlier by Rs 266, check out price in Delhi, Mumbai  and other cities

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 949.5 रुपये है. इसके अलावा कोलकाता में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 976 रुपये, मुंबई में 949.50 रुपये और चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 965.50 रुपये है. वहीं, लखनऊ में घरेलू रसोई गैस की कीमत 987.50 रुपये है, जबकि पटना में 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1039.5 रुपये है.