मशहूर पंडित संतूर वादक भजन सोपोरी का निधन
Thu, 2 Jun 2022

मशहूर पंडित संतूर वादक भजन सोपोरी का निधन का निधन हो गया है. गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वे लंबे समय से बीमार थे. बता दें भजन सोपोरी के निधन से बॉलीवुड इंडस्टी को झटका लगा है. वैसे बता दें पिछले महीने पंडित शिवकुमार शर्मा का भी निधन हो गया था और अब भजन सोपोरी का निधन हो गया.
आपको बता दें कि भजन सोपोरी 74 वर्ष के थे. उनका जन्म 1948 में श्रीनगर में हुआ था. उनका पूरा नाम भजन लाल सोपोरी है और इनके पिता पंडित एसएन सोपोरी भी एक संतूर वादी थे. जानकारी के अनुसार भजन सोपोरी को घर पर ही उनके दादा एससी सोपोरी और पिता एसएन सोपोरी से संतूर की विद्या हासिल हुई. भजन सोपोरी ने अंग्रेजी साहित्य में मास्टर्स डिग्री हासिल की थी. इसके उपरांत वाशिंगटन विश्वविद्यालय से पश्चिमी शास्त्रीय संगीत का अध्ययन भी लिया.