Movie prime

देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे राजीव कुमार, 15 मई से संभालेंगे पदभार

 

देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार होंगे. जी हां राजीव कुमार 15 मई को अपना कार्यभार संभालेंगे. वैसे बता दें कि मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा का कार्यभार 14 मई को समाप्त हो रहा है. इसके बाद राजीव कुमार 15 मई से अपना पदभार संभालेंगे. वैसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजीव कुमार की नियुक्ति की है. 

राजीव कुमार को नियुक्त किया गया मुख्य चुनाव आयुक्त, 15 मई को संभालेंगे  कार्यभार-Rajiv Kumar appointed as Chief Election Commissioner, will take  charge on May 15 | News24

आपको बता दें राजीव कुमार की नियुक्ति को लेकर कानून मंत्रालय की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना में कहा गया है कि मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा 14 मई को अपने पद से रिटायर हो रहे हैं. उनके बाद 15 मई राजीव कुमार अपना पदभार संभालेगे.

Image

बता दें राजीव कुमार का जन्म 19 फरवरी 1960 को हुआ था. वो 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. राजीव कुमार ने साल 2020 में चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला था. यहां कार्यभार संभालने से पहले वो उद्यम चयन बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. राजीव कुमार ने प्रशासनिक सेवाओं में 36 साल तक काम किया है. केंद्र के कई मंत्रालयों में काम करने के अलावा इन्होंने बिहार और झारखंड के कैडर में कई सालों तक अपनी सेवाएं दी हैं. वो साल 2020 में केंद्रीय वित्त सचिव के पद से रिटायर हुए हैं. 

राजीव कुमार होंगे देश के नए चीफ इलेक्शन कमिश्नर, 15 मई को संभालेंगे  कार्यभार | The Financial Express