रिटायर्ड आईएएस अरुण गोयल ने चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार किया ग्रहण

रिटायर्ड आईएएस अरुण गोयल ने आज चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया है. केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय ने गोयल की नियुक्ति की जानकारी दी. आईएएस के वरिष्ठ अधिकारी रहे
अरुण गोयल चुनाव आयोग में तीसरे चुनाव आयुक्त है. अरुण गोयल ने 18 अगस्त 2020 को पद से इस्तीफा देने वाले अशोक लवासा की जगह ली.
बता दें अरुण गोयल पंजाब कैडर के 1985 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं. अरुण गोयल को 31 दिसंबर 2022 को रिटायर होना था. अपनी रिटायरमेंट से महज 40 दिन पहले अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया था. कई साल से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे अरुण गोयल के इस्तीफे को राज्य और केंद्र सरकार ने एक दिन में ही स्वीकार कर लिया था.

इतना ही नहीं अरुण गोयल का इस्तीफा स्वीकार किए जाने के बाद से ही इस तरह की अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. अब सरकार ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए निर्वाचन आयुक्त के पद पर अरुण गोयल की नियुक्ति कर दी है.