Movie prime

जम्मू-कश्मीर में हालात बद से बदतर, आतंकियों ने बिहार के मजदूर को मारी गोली

 
news haat

जम्मू-कश्मीर में हालात बद से बदतर हो रहे हैं. आतंकी लगातार आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं, खासकर उन्हें जो गैर-कश्मीरी और गैर-मुस्लिम हैं. वहीं गुरुवार शाम को आतंकवादियों ने दो प्रवासी मजदूरों पर हमला कर दिया. दोनों मजदूर में से एक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. वैसे बता दें जिस प्रवासी मजदूर की हत्या हुई है. उसका नाम दिलखुश कुमार है. वो बिहार के वैशाली के जंदाहा का रहने वाला था. इतना ही नहीं जो घायल अवस्था में  अस्पताल में भर्ती है वो पंजाब के गुरदासपुर निवासी गोरिया बताया जा रहा है. 

Thumbnail image


आपको बता दें कि आतंकवादियों ने दो दिन पहले भी कुलगाम में ही हिंदू शिक्षिका रजनीबाला की हत्या की थी। इतना ही नहीं दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को भी आतंकवादियों ने राजस्थान के रहने वाले एक बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी. वैसे दूसरी तरफ हालात को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सक्रिए हुए उन्होंने स्थितियों को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बात की है. वहीं जानकारी के अनुसार आज गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक होगी. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी भाग लेंगे. घाटी में टारगेट किलिंग इस बैठक के प्रमुख एजेंडा में से एक होगी. वहीं इस बैठक में आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन की भी समीक्षा की जाएगी. 

BJP State leaders' meet with Amit Shah put off