Movie prime

देश के अगले मुख्य न्यायाधीश हो सकते है उदय उमेश ललित

 

जस्टिस उदय उमेश ललित देश के अगले मुख्य न्यायाधीश हो सकते है. मौजूदा मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने देश के अगले मुख्य न्यायाधीश के लिए जस्टिस उदय उमेश ललित के नाम की सिफारिश की है. एन वी रमणा ने सिफारिशी पत्र कानून और न्याय मंत्री को सौंप दिया है. वैसे जस्टिस उदय उमेश ललित के नाम की सिफारिश मान ली जाती है तो वे देश के 49वें CJI बन जाएंगे. मौजूदा मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा 26 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे.

Next CJI: Who Is Supreme Court Justice UU Lalit ANN | UU Lalit: उदय उमेश  ललित बनेंगे देश के 49वें चीफ जस्टिस, सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी गई |  जानें उनके बारे

बता दें उदय उमेश ललित 13 अगस्त 2014 को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे.  तब वह मशहूर वकील थे. न्यायमूर्ति ललित तब से शीर्ष अदालत के कई ऐतिहासिक निर्णयों का हिस्सा रहे हैं. पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने अगस्त 2017 में 3-2 के बहुमत से ‘तीन तलाक’ को असंवैधानिक घोषित कर दिया था. उन तीन न्यायाधीशों में न्यायमूर्ति ललित भी थे.

जस्टिस उदय उमेश ललित होंगे नए CJI, 2जी जैसे बड़े मामलों की कर चुके हैं  सुनवाई