Movie prime

करतारपुर साहिब में फोटोशूट करना एक लड़की को पड़ा महंगा, मांगनी पड़ी माफ़ी

 

करतारपुर गुरुद्वारा दरबार साहिब के सामने फोटो शूट को लेकर पाकिस्तानी मॉडल विवादों में है. मॉडल का नाम सौलेहा इम्तियाज़ है. वहीं विवाद बढ़ने पर उस मॉडल को अपनी फोटो को डिलीट करना पड़ा. इतना ही नहीं फोटो डालने को लेकर मॉडल को माफ़ी भी मांगनी पड़ी. 

zx

आपको बता दे कि एक क्लोदिंग ब्रांड मन्नत क्लोदिंग ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर करतारपुर साहिब में शूट की गई मॉडल की तस्वीरें पोस्ट की थीं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इन तस्वीरों में पाकिस्तानी मॉडल कपड़े के ब्रैंड के लिए फोटोशूट करा रही थी. इस दौरान मॉडल ने गुरुद्वारे में बिना सिर ढकें तस्वीरें खींचवाई थी. वहीं इस मॉडल के फोटोशूट की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया है. दरअसल सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि "बिना सिर ढके मॉडल की तस्वीरें" सिख समुदाय की भावनाओं को आहत करती हैं.  

Pakistani Model Photoshoot: मॉडल सुलेहा को मांगनी पड़ी मांगी, करतारपुर साहिब  में फोटोशूट पर हुआ था विवाद | Kartarpur Sahib Gurdwara pakistani model  Sauleha apologies after photoshoot ...

इतना ही नहीं मॉडल ने विवाद बढ़ने के बाद तस्वीरें तो हटा दी साथ ही साथ मॉडल ने माफ़ी भी मांगी. उन्होंने माफ़ी मांगते हुए लिखा कि, 'हाल ही में मैंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जो किसी शूट या किसी चीज का हिस्सा भी नहीं थी. मैं सिर्फ इतिहास जानने और सिख समुदाय के बारे में जानने के लिए करतारपुर गई थी. यह किसी की भावनाओं या कुछ भी आहत करने के लिए नहीं किया गया था. हालांकि, अगर मैंने किसी को चोट पहुंचाई है या उन्हें लगता है कि मैंने वहां की संस्कृति का सम्मान नहीं किया तो मुझे माफ कर दें. मैंने बस दूसरे लोगों को तस्वीरें लेते देखा तो खुद की भी फोटोज खिंचवा ली. 

Read more at: https://newshaat.com/national-news/omicron-infected-will-be-treated-in-lok-nayak-hospital/cid5874829.htm