शीतकालीन सत्र के एक दिन पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक
संसद सत्र से एक दिन पहले सरकार की तरफ से सर्वदलीय बैठक
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. वहीं संसद सत्र से एक दिन पहले सरकार की तरफ से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई हैं. इस बैठक में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, आनंद शर्मा, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बनर्जी, डेरेक ओब्रायन, डीएमके से टीआर बालू, टी. शिवा और एनसीपी से शरद पवार शामिल हुए.
आपको बता दे कि संसद के शीतकालीन सत्र से पहले यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है.वहीं इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से सरकार के सामने 10 मुद्दे उठाए गए. टीएमसी की तरफ से जो मुद्दे उठाए गए वो हैं- बेरोजगारी, ईंधन और आवश्यक चीजों की बढ़ती कीमतें, एमएसपी को लॉ में शामिल करना, कई तरह से संघीय ढ़ांचे को कमजोर किया जाना, लाभकारी पीएसयू में विनिवेश को रोका जाना, बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र, पेगासस का मुद्दा, कोरोना की स्थिति, महिला आरक्षण बिल और डू नोट बुलडोज बिल्स.
दोपहर 3 बजे BJP की संसदीय कार्यकारिणी बैठक, 4 बजे बजे NDA की बैठक
वहीं दूसरी तरफ संसद में सर्वदलीय बैठक के अलावा दोपहर को 3 बजे भारतीय जनता पार्टी की संसदीय कार्यकारिणी बैठक होगी. इतना ही नहीं शाम 4 बजे NDA की अहम बैठक भी होनी है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस बैठक में NDA सत्र के लिए रणनीति बनाएगा.
राज्यसभा में फ्लोर लीडर्स बैठक
इन दोनों बैठक के अलावा राज्यसभा फ्लोर लीडर्स की भी बैठक होनी है. हालांकि ये मीटिंग शाम को 5.30 बजे के आसपास होगी. इसके अलावा 29 नवंबर को मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुबह 10 बजे विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में राहुल गांधी भी शामिल होंगे.
Read more at: https://newshaat.com/politics/pm-modi-said-in-mann-ki-baat-that-corona-is-not-over-yet-ev/cid5838491.htm







