Movie prime

नेपाल में भारी तबाही लेकर आया भूकंप, मरने वालों की संख्या बढ़कर 154 हुई

 

नेपाल में आए भूकंप के झटके ने भारी तबाही मचाई है. वहां शुक्रवार देर रात आए  6.4 तीव्रता वाले भूकंप के कारण कई इमारतें ढह गई हैं. इतना ही नहीं इसमें  154 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी मौतों के आंकड़े बढ़ सकते हैं. मलबे में दबने के कारण कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Earthquake hits Nepal epicentre in Jajarkot News Updates

भूकंप का केंद्र नेपाल का जाजरकोट था और इसका असर दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में भी महसूस किया गया. भूकंप की तबाही पर खुद नेपाल के प्रधानमंत्री नजर रख रहे हैं. पीएमओ ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने शुक्रवार रात 11:47 बजे जजरकोट के रामीडांडा में भूकंप से हुई मानवीय और भौतिक क्षति पर गहरा दुख व्यक्त किया है और सभी 3 सुरक्षा एजेंसियों को तत्काल बचाव और राहत के लिए तैनात किया है. बता दें कि नेपाल में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. भूकंप की तबाही में फंसे लोगों को अब एयरलिफ्ट करने की तैयारी हो रही है.

Who is Prime Minister Pushpa Kamal Dahal Prachand who became the new PM of  Nepal know career apmpNepal New Prime Minister:पुष्प कमल दहल 'प्रचंड'  बनेंगे नेपाल के PM, ऐसा रहा है करियर

पीएम मोदी ने भी नेपाल में आए भूकंप को लेकर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, नेपाल में भूकंप के कारण हुई जनहानि और क्षति से अत्यंत दुखी हूं. भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

PM Modi is a visionary, world will reap benefits of India's reform under  him: ENAM Group's Vallabh Bhansali