नवंबर महीने की शुरुआत में आम जनता पर पड़ी महंगाई की मार, LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी

नवंबर का महीना शुरू होते ही आम लोगों को बड़ा झटका लगा है. महीने की शुरुआत होते ही LPG सिलेंडर पर महंगाई का बम (LPG Price Hike) फूटा है. कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 101.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
आपको बता दें कि नवंबर का महीना शुरू होने के साथ ही तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ा दी है. 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 101.50 रुपए का इजाफा किया गया है. दिवाली और छठ से पहले गैस की कीमतों में ये बढ़ोतरी कॉमर्शियल यूजर्स की जेब पर भारी पड़ेगी. वैसे दाम में बढ़ोतरी से अब 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर दिल्ली में 1833 रुपये का हो गया है. यह पहले 1731 रुपये में मिल रहा था. मुंबई की बात करें, तो यहां कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1785.50 रुपये में मिलेगा. कोलकाता में इस गैस सिलेंडर की कीमत 1943 रुपये हो गई है. वहीं, चेन्नई में दाम 1999.50 रुपये हो गए हैं.