जियोमार्ट के ब्रांड एंबेसडर बने भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी
Oct 6, 2023, 17:21 IST

रिलायंस रिटेल के जियोमार्ट (Jio Mart) ने भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इतना ही नहीं आने वाले त्योहार के सीजन को देखते हुए रिलायंस ने अपने कैंपेन का नाम भी बदल दिया है. अब कैंपेन का नाम जियो उत्सव, सेलिंब्रेशन ऑफ इंडिया हो गया है. वहीं जियोमार्ट के ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर धोनी ने खुशी जाहिर की है.
वैसे धोनी का ब्रांड एंबेसडर के तौर पर स्वागत करते हुए जियोमार्ट के सीईओ, संदीप वरागंती ने कहा, “ब्रांड एंबेसडर के रूप में एमएस धोनी एकदम सटीक पसंद हैं, उनका व्यक्तित्व जियोमार्ट की तरह ही विश्वसनीय है. धोनी ने देश को जश्न मनाने के कई मौके दिए हैं और अब ग्राहकों को जियोमार्ट पर जश्न मनाने का एक और मौका मिल रहा है और 'शॉपिंग' इस जश्न का एक अभिन्न अंग है.