Movie prime

IRCTC ने राजधानी और शताब्‍दी ट्रेनों में खानपान किया महंगा, चाय से लेकर डिनर तक के दाम बढ़े

भारतीय रेलवे ने केटरिंग चार्ज बढ़ा दिया है. इसके चलते राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में खानपान महंगा हुआ है. बता दें कि इन ट्रेनों की टिकट लेते वक्त ही चाय, नाश्ते और खाने का पैसा देना होता है. साथ ही दूसरी ट्रेनों के यात्रियों को भी महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी. अब इस वजह से… Read More »IRCTC ने राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में खानपान किया महंगा, चाय से लेकर डिनर तक के दाम बढ़े
 

भारतीय रेलवे ने केटरिंग चार्ज बढ़ा दिया है. इसके चलते राजधानी और शताब्‍दी ट्रेनों में खानपान महंगा हुआ है. बता दें कि इन ट्रेनों की टिकट लेते वक्त ही चाय, नाश्ते और खाने का पैसा देना होता है. साथ ही दूसरी ट्रेनों के यात्रियों को भी महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी.

अब इस वजह से अन्य ट्रेन में भी यात्रियों को चाय-नाश्ते के साथ ही खाने के सामान के मामले में भी महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी. भारतीय रेलवे के फर्स्ट एसी में सफर करने वाले लोगों के लिए सुबह की चाय 15 रुपये की जगह अब 35 की होगी, जबकि आम ट्रेन में 10 रुपये वाली चाय अब 15 की हो जाएगी.