कई रातों से सो नहीं पाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कई रातों से सो नहीं पाए. जी हां इस समय पाकिस्तान में महंगाई 70 सालों में अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में खाने की कीमतें दोगुना हो चुकी हैं, जबकि घी, तेल, आटा और चिकन की कीमतें ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच चुकी हैं. इसके कारण पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को रात में नींद नहीं आ रही है.
आपको बता दे कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि महंगाई के कारण वो कई रातों को सो नहीं पाते हैं. इमरान खान ने रविवार को एक कार्यक्रम में आम लोगों की तरफ से पूछे गए सवालों के जवाब दिए. इस दौरान इमरान खान ने कहा कि 'एक चीज जो मुझे कई दफा रातों को जगाती है, वो महंगाई है.' आगे इमरान खान ने कहा कि 'महंगाई इस वक्त दुनिया भर में है. महंगाई सिर्फ पाकिस्तान का मुद्दा नहीं है. महंगाई दो तरह से हुई. एक तो जब हमें हुकूमत मिली...हम जो दुनिया को बेच रहे थे और जो उनसे खरीद रहे थे उसमें इतना बड़ा अंतर था कि पाकिस्तान के इतिहास में सबसे बड़ा करेंट अकाउंट घाटा हमें मिला. हमारे ऊपर सारा प्रेशर पड़ा और रुपये की कीमत गिरी. इससे चीजें महंगी हुईं.'

इतना ही नहीं इमरान खान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'मैं अगर सड़को पर निकल आया न तो आपको (विपक्ष को) छिपने की जगह नहीं मिलेगी क्योंकि लोग आपको पहचान चुके हैं. जो आपने इस देश के साथ किया पिछले 30-35 सालों में, लोगों को सिर्फ आपकी तरफ दिखाना है और आप देखेंगे कि आधे लंदन भागे हुए हैं और बाकी भी उधर ही जा रहे. इमरान खान ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बस पैसों से प्यार है. हम दुआ करते हैं कि किसी तरह वो देश वापस आ जाए.
Read more at: https://newshaat.com/corona-updates/in-the-last-24-hours-3-lakh-6-thousand-64-new-cases-of-coro/cid6299453.htm