Movie prime

PM मोदी ने की रिजर्व बैंक की दो योजनाओं की शुरुआत, आम आदमी को होगा फ़ायदा

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार को रिजर्व बैंक की दो ऐसी योजनाओं की शुरुआत की है, जिनका आम आदमी को काफी फायदा होगा. बता दे प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक की खुदरा प्रत्यक्ष योजना और रिजर्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना की शुरुआत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान में RBI की तरफ से किए गए कार्यों की तारीफ भी की. 

ZXZ

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपभोक्ताओं के लिए अहम कही जा रही इन योजनाओं की शुरुआत की. लॉन्चिंग के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, RBI के गवर्नर और डिप्टी गवर्नर समेत केंद्र के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे. इतना ही नहीं इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि आज जिन दो योजनाओं को लॉन्च किया गया है, उससे देश में निवेश के दायरे का विस्तार होगा और कैपिटल मार्केट्स को एक्सेस करना निवेशकों के लिए अधिक आसान, अधिक सुरक्षित बनेगा. अब लोगों को सुरक्ष‍ित निवेश का एक और विकल्प मिल गया है. देश के बहुत बड़े वर्ग को गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में सीधा निवेश करने में आसानी होगी.