Movie prime

रोम में प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

 

पीएम मोदी शुक्रवार को 16वें G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रोम पहुंचे. 2020 की शुरुआत में वैश्विक महामारी के फैलने के बाद से यह पहला इन-पर्सन G20 शिखर सम्मेलन है. वहीं रोम पहुंचने पर सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और उनकी प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की.

DFDXFV

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर से दो नवंबर तक रोम और ग्लासगो की यात्रा पर रहेंगे. विदेश सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री इटली में 29 से 31 अक्टूबर तक G20 देशों के समूह के शिखर सम्मेलन में भाग लेने रोम में रहेंगे और इसके बाद 26वें कांफ्रेंस आफ पार्टीज में विश्व नेताओं के शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसके लिए प्रधानमंत्री ब्रिटेन के ग्लासगो जाएंगे.