Movie prime

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर कल आ रही बिहार

 

 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर कल यानि 18 अक्टूबर को बिहार आ रही है. अपने तीन दिनों के दौरे के बीच राष्ट्रपति पटना, गया और मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी. रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रपति वायुसेना के विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगी. 

President Draupadi Murmu coming to Bihar on 18 october will inaugurate the  fourth agricultural road map | President Bihar Visit: 3 दिवसीय दौरे पर बिहार  आ रही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, चौथे कृषि

आपको बता दें कि राष्ट्रपति अपने दौरे के पहले दिन पटना पहुंचने के बाद बापू सभागार में बिहार के चौथे कृषि रोडमैप का विधिवत शुभारंभ करेंगी. इस दिन बापू सभागार में 2000 किसान सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी उपस्थित रहेंगी. 18 अक्टूबर को राष्ट्रपति के आगमन पर राजभवन में रात्रिभोज का आयोजन किया जा रहा है. इस भोज में प्रदेश के गणमान्य लोग हिस्सा लेंगे. इस भोजन को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है.

इसी दिन राष्ट्रपति पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर में मत्था टेकने भी जाएंगी. राष्ट्रपति राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगी. 19 को राष्ट्रपति मोतिहारी जाएंगी. जहां महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी. इसी दिन शाम को पटना एम्स के दीक्षांत समारोह में भी हिस्सा लेंगी. कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति राजभवन पहुंचेंगी और वहीं रात्री विश्राम करेंगी. इसके बाद 20 अक्टूबर को वे गया जाएंगी, जहां दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गया से ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.