Movie prime

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे वाशिंगटन, जोरदार हुआ स्वागत

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिन के दौरे के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं. भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह पीएम मोदी वाशिंगटन पहुंचे, जहां पर भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का ज़बरदस्त स्वागत किया. भारतीय मूल के लोगों ने तिरंगा लेकर पीएम मोदी का अभिवादन किया. पीएम मोदी के वाशिंगटन डीसी पहुंचने से पहले ज्वाइंट बेस एंड्यूज के बाहर बड़ी संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे.

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी व्यक्तिगत रूप से हो रहे पहले क्वाड लीडर्स सम्मेलन में भाग लेंगे और द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। क्वाड बैठक में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में हिस्सा लेंगे और उसे संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापान के पीएम योशीहिदे सुगा से भी मिलेंगे.  इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी की आज कई अहम मुलाकातें हैं, इस दौरान वह कई कंपनी के CEO से मुलाकात करेंगे. इनके अलावा पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.