Movie prime

RSS प्रमुख मोहन भागवत का 4 दिसंबर से शुरू होगा बिहार दौरा, कांग्रेस ने उठाया उनकी यात्रा पर सवाल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक के प्रमुख मोहन भागवत बिहार में दो दिवसीय दौरे के लिए 4 दिसंबर से आ रहे हैं. संघ प्रमुख मोहन भागवत पटना में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में शामिल होंगे. दो दिवसीय दौरे के दौरान मोहन भागवत पटना में पूर्वांचल के राज्यों के भी संगठन की बैठक में शामिल होंगे. आपको… Read More »RSS प्रमुख मोहन भागवत का 4 दिसंबर से शुरू होगा बिहार दौरा, कांग्रेस ने उठाया उनकी यात्रा पर सवाल
 
RSS प्रमुख मोहन भागवत का 4 दिसंबर से शुरू होगा बिहार दौरा, कांग्रेस ने उठाया उनकी यात्रा पर सवाल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक के प्रमुख मोहन भागवत बिहार में दो दिवसीय दौरे के लिए 4 दिसंबर से आ रहे हैं. संघ प्रमुख मोहन भागवत पटना में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में शामिल होंगे. दो दिवसीय दौरे के दौरान मोहन भागवत पटना में पूर्वांचल के राज्यों के भी संगठन की बैठक में शामिल होंगे.

आपको बता दे कि संघ प्रमुख के बिहार दौरे से पहले राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संघ की इस बैठक में सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी सहित अन्य भी शामिल होंगे. वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के किसी भी पदाधिकारी ने इन बैठकों को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. आरएसएस सूत्रों के मुताबिक, पटना में होने वाली क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक में उत्तर व दक्षिण बिहार के साथ ही झारखंड प्रांत के संघ के पदाधिकारी शामिल होंगे. इसके लिए संघ के क्षेत्रीय व प्रांत स्तरीय नेताओं को आमंत्रण भेजा जा चुका है

वही दूसरी ओर वहीं संघ प्रमुख के बिहार आने से पूर्व कांग्रेस ने उनकी यात्रा पर सवाल खड़े कर दिये हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि बिहार में संघ अपने हिडेन एजेंडे पर काम तेज करने वाली है. संघ प्रमुख मोहन भागवत का दौरा उसी कड़ी का हिस्सा है. इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि, नीतीश कुमार को बिहार में राजनीतिक रूप से हाशिए पर लाने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में नीतीश कुमार की जिम्मेदारी है कि संघ प्रमुख के बिहार दौर पर नजर रखें.

https://youtu.be/J2Kde1jtytY