Movie prime

करतारपुर कॉरिडोर में प्रवेश के लिए RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट और वैक्सीन सर्टिफिकेट जरुरी

 

गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व से पहले केंद्र सरकार ने फिर से करतारपुर कॉरिडोर खोलने का फैसला किया है. जी हां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘एक बड़ा फैसला लिया गया है, जिससे बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्रियों को लाभ होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने कल यानी कि 17 नवंबर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने का फैसला किया है. ये निर्णय श्री गुरु नानक देव जी और हमारे सिख समुदाय के प्रति मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है.

आपको बता दे करतारपुर कॉरिडोर में प्रवेश के लिए कुछ नियम कानून बनाया गया हैं. जी हां यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को 72 घंटों में कराए गए RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट और वैक्सीन सर्टिफिकेट साथ ले जाना अनिवार्य होगा. करतारपुर गुरुद्वारे में भी पाकिस्तान के अन्य इलाकों की तरह वहां के कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी होगा.