Movie prime

सचिन पायलट और पत्नी सारा हुए अलग, चुनावी हलफनामे से हुआ खुलासा

 
sachin poilet

कांग्रेस नेता एवं राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट अपनी पत्नी सारा पायलट से अलग हो गए हैं. ये खुलासा सचिन पायलट के चुनावी एफिडेविट से हुआ है. सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला ने जनवरी 2004 में शादी की थी. सारा अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला की बेटी हैं. 

आपको बता दें कि 25 नवंबर को राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. मंगलवार को सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा. नामांकन में दिए गए एफिडेविट में उन्होंने पत्नी के नाम वाले कॉलम के आगे खुद को 'तलाकशुदा' बताया है. सचिन और सारा के दो बेटे हैं- आरान और वेहान. 

बता दें जनवरी 2004 में सारा और सचिन ने शादी की थी. इस शादी में बहुत कम लोगों को आमंत्रित किया गया था. सारा के परिवार यानी अब्दुल्ला परिवार ने इस शादी का बहिष्कार किया था. वैसे दोनों के बीच तलाक कब हुआ इसका तो कोई खुलासा नहीं हो सका है लेकिन सार्वजनिक रूप से यह पहली बार सामने आया है कि दोनों अलग हो गए हैं.

राजस्थान: तलाकशुदा हैं सचिन पायलट, चुनावी एफिडेविट में हुआ खुलासा; टोंक सीट  से भरा नामांकन - sachin pilot is divorced revealed in election  affidavit-mobile