Movie prime

श्रीलंका में भूकंप के तेज झटके हुए महसूस, तीव्रता 6.2

 

भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए है. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई है. भूकंप दोपहर 12 बजकर 31 मिनट पर आया. इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर कोलंबो से दक्षिण-पूर्व की ओर था. हालांकि फिल​हाल किसी के हताहत होने या बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है. 

आपको बता दें कि भूकंप के तेज झटका महसूस होने के बाद श्रीलंका के लोग अपने घरों और ऑफिस से बाहर निकल गये. श्रीलंका के अधिकारी भूकंपीय गतिविधि के प्रभाव का आकलन करने में लगे हैं. बता दें कि इससे पहले सोमवार की शाम ताजिकिस्तान में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया था. ताजिकिस्तान में सोमवार की शाम 5 बजकर 46 मिनट पर यह झटका महसूस किया गया था. भूकंप का केंद्र बिन्दू 194 किलोमीटर की गहराई पर था.