इंडोनेशिया में तेज भूकंप के झटके हुए महसूस, सुनामी की जारी की गई चेतावनी
इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. वहीं भूकंप की तीव्रता 7.6 बताई जा रही है. भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई पर था. ताजा जानकारी के अनुसार अभी किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
आपको बता दे कि भूकंप के तेज झटके पूर्वी इंडोनेशिया में महसूस किए गए. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण का कहना है कि भूकंप मौमेरे शहर से लगभग 100 किलोमीटर उत्तर में 18.5 किलोमीटर की गहराई पर आया था. फिलहाल भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. इतना ही नहीं सुनामी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. राहत और बचाव दल को भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/if-caught-without-wearing-a-mask-in-bihar-fine-will/cid6024748.htm







