इस रक्षाबंधन प्रधानमंत्री मोदी की कलाई पर दरभंगा की राधा झा बंधेगी राखी, जानिए कितना स्पेशल है उनकी राखी

रक्षाबंधन का त्यौहार हिंदू धर्म का ऐसा त्योहार है जिसे भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है. उस दिन भाई अपनी बहन की जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है. इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर एक रक्षा सूत्र बांधती हैं, मिठाई खिलाती हैं और भाई की आरती उतारती हैं. वहीं इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खास तरह की राखी बांधी जायेगी जो घास और सूत से बानी हुई होगी. यह राखी दरभंगा में बनाई गई है. पटना खादी भंडार के निर्देश पर दरभंगा खादी भंडार में काम करनेवाली महिला राधा झा ने इस खास राखी को तैयार किया है.राखी को अपने साथ लेकर राधा दिल्ली रवाना हो चुकी हैं. दरभंगा खादी भंडार के निदेशक विनोद मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है.
प्रधानमंत्री मोदी के लिए राखी तैयार करने वाली राधा झा दरभंगा जिला के मनीगाछी प्रखंड के मकरंदा गांव निवासी नरेश झा की पत्नी है. उनके पति नरेश झा भी मकरंदा में ही खादी कामगार हैं. राधा ने कहा कि वो पिछले आठ वर्षों से खादी भंडार से जुड़ी हुई है. उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनकी बनायी राखी पीएम अपनी कलाई पर बांधेंगे. राधा कहती हैं कि मुझ जैसी सामान्य महिला को यह मौका मिलना साबित करता है कि खादी प्रधानमंत्री के दिल के कितने करीब है. दरभंगा स्थित खादी भंडार, रामबाग में घास और खादी के सूत से राखी बनाई है. यह पूरी तरह इको फ्रेंडली है, इसे बांधने वाली डोर में खादी के धागे का प्रयोग किया गया है.
वहीं रामबाग स्थित खादी भंडार के प्रबंधक विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि रक्षाबंधन को लेकर देशभर के खादी भंडार की 51 चयनित महिला कामगारों का चयन किया गया है. उसी क्रम में पटना राज्य कार्यालय से निर्देश मिला कि पीएम मोदी के लिए राखी तैयार करना है. इसके बाद राखी बनाने की जिम्मेदारी राधा झा को दिया गया. जब इस बात की जानकारी राधा झा को लगी कि उन्हें पीएम के लिए राखी बनानी है तो वह खुशी से झूम उठी.