Movie prime

बिहार के दो बेटों ने पूरी दुनिया में राज्य का नाम किया रोशन, एक को टाइम मैगजीन में मिली जगह तो दूसरे को नादर्न यूनिवर्सिटी में रिसर्च करने का प्रस्ताव

 

बिहार के दो बेटों ने पूरी दुनिया में राज्य का नाम रोशन किया है. जिनमें एक छात्र को टाइम मैगजीन ने जगह दी है तो वहीं दूसरे छात्र को अमेरिका के प्रतिष्ठित नादर्न यूनिवर्सिटी ने रिसर्च के लिए बुलाया है. इनमें एक पटना के पाटलिपुत्र के रहने वाले सयश कपूर और दूसरे औरंगाबाद के विनीत कुमार हैं.

आपको बता दें कि  पटना के पाटलिपुत्र के रहने वाले सयश कपूर को टाइम मैगजीन ने विश्व के टॉप-100 शख्सियतों में शामिल किया है. पटना डीपीएस से दसवीं के छात्र रहे सयश सौ शख्सियतों में भारत से इकलौते हैं, जिनकी तस्वीर प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने अपने कवर पेज पर छापी है. वहीं औरंगाबाद के विनीत कुमार को स्टॉर्टअप इंडिया, तेलंगाना सरकार और नॉर्दन विवि बोस्टन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में स्टार्टअप और आविष्कार के लिए दूसरा स्थान मिला है. इस कार्यक्रम को स्मार्ट आइडियाथॉन 2023 का का नाम दिया गया था. इतना ही नहीं दूसरे स्थान पर आने वाले विनीत को अमेरिका के नॉर्दन यूनिवर्सिटी ने अपने यहां 15 दिनों के लिए रिसर्च करने का ऑफर दिया है.  

औरंगाबाद के विनीत कुमार ने बताया कि इसका आयोजन हैदराबाद में 24 और 25 अगस्त को हुआ था। इसके अलावा उन्हें एक लाख रुपये की छात्रवृत्ति भी मिली है. विनीत कुमार ने कोरोना काल में सेनेटाइजर, छाता के अलावा कई अन्य नवाचार किया है. सबसे बेहतर नवाचार प्लास्टिक से पेट्रोल तैयार करने का है. इसके लिए 2019 में विनीत कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग शिक्षा मंत्रालय ने लद्दाख भी भेजा था. चूंकि लद्दाख में काफी प्लास्टिक रखा था. इसे खत्म करने के लिए विनीत कुमार को यह प्रोजेक्ट दिया गया था.