Movie prime

वाइस एडमिरल आर हरि कुमार होंगे देश के अगले नौसेना प्रमुख

 

भारत सरकार द्वारा मंगलवार को वाइस एडमिरल आर हरि कुमार को देश के अगले नौसेना प्रमुख के रूप में चुना गया है. हरि कुमार वर्तमान में पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्यरत हैं. वैसे बता दे आर हरि कुमार मौजूदा चीफ ऑफ नेवल स्टाफ, एडमिरल करमबीर सिंह की जगह लेंगे जो इसी महीने यानी 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. 

आपको बता दे कि हरि कुमार का जन्म 1962 में हुआ था और उन्होनें 1983 में नौसेना ज्वाइन की थी. अपने 38 साल के लंबे करियर में उन्होनें भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर, आईएनएस विराट के कमांडिंग ऑफिसर के पद सहित आईएनएस कोरा, निशंक और रणवीर युद्धपोतों को भी कमांड किया है. हरि कुमार नौसेना की पश्चिमी कमान के जंगी बेड़े के फ्लीट ऑपरेशन्स ऑफिसर के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के पद से पहले हरि कुमार दिल्ली में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अंतर्गत इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के चीफ के पर पर कार्यरत थे.