Movie prime

लेह में दुनिया का सबसे बड़ा खादी तिरंगे का किया गया अनावरण, 1400 किलो है वजन

 

2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर लेह में हाथ से बने दुनिया के सबसे बड़े खादी के तिरंगे झंडे का अनावरण किया गया. इस तिरंगे को लेह की जनस्कार पहाड़ी पर लगाया गया. इसका वजन 1400 किलो ग्राम है. इसकी लंबाई 225 फीट और चौड़ाई 125 फीट है. लद्दाख के उप राज्यपाल आर के माथुर ने इस राष्ट्रध्वज का अनावरण किया. इस मौके पर सेना प्रमुख एमएम नरवाणे भी मौजूद थे. इतना ही नहीं इस झंडे को सेना के 57 इंजीनियर रेजीमेंट ने तैयार किया है. 

आपको बता दे कि ये झंडा 8 अक्टूबर को एयरफोर्स डे पर हिंडन ले जाया जाएगा. आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे शुक्रवार को दो दिन के पूर्वी लद्दाख दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने मौजूदा सुरक्षा स्थिति और संचालन संबंधी तैयारियों के बारे में जानकारी ली. इतना ही नहीं आर्मी चीफ ने सेना के जवानों से भी संवाद किया और उनका उत्साहवर्धन किया. वैसे बता दे कि आर्मी चीफ की ये यात्रा काफी अहम मानी जा रही है. दरअसल, पिछले साल मई से भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद चल रहा है. यह कई दौर की बातचीत के बाद भी अभी पूरी तरह से निपटा नहीं है.