Movie prime

विश्व की सबसे छोटी महिला एलीफ कोकामन का निधन

 

विश्व की सबसे छोटी महिला कहलाने वाली एलीफ कोकामन का निधन हो गया है. तुर्की के उस्मानिया प्रांत स्थित कादिरली शहर की रहने वाली एलीफ कोकामन उम्र सिर्फ 33 साल थीं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में विश्व की सबसे छोटी महिला के रूप में उनका नाम दर्ज रह चुका है. वैसे बता दे एलीफ मंगलवार को अचानक से बीमार हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, एलीफ के कुछ अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. उनकी हालत और भी ज़्यादा बिगड़ने लगी थी. जिसके बाद उनका निधन हो गया. 

नहीं रही दुनिया की सबसे छोटी महिलाओं में एक Elif, 33 की उम्र में ली आखिरी  सांस, 2.5 फुट थी लंबाई

आपको बता दे कि एलीफ की लंबाई 72.6 सेंटीमीटर यानि 2.5 फुट थी. जब उनका गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ था तो उन्होंने कहा था, ''मुझे हमेशा से उम्मीद थी कि किसी ना किसी दिन ये दुनिया मुझे पहचानेगी. बचपन में मेरी लंबाई के कारण स्कूल के बच्चे मुझे बहुत चिढ़ाते थे. लेकिन इसी वजह से मुझे एक अलग से पहचान मिली. अब मुझे मेरी लंबाई पर काफी गर्व है.

Read more at: https://newshaat.com/national-news/mayawati-sarcasm-on-opposition-parties-said-the-heat-of/cid6154202.htm

News Hub