Movie prime

15 दिसंबर से आप कर सकेंगे अंतरराष्ट्रीय उड़ान, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

 

केंद्र सरकार ने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को नियमित करने का फैसला किया है. हालांकि, 14 देशों के लिए उड़ान अभी भी संभव नहीं है. बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए इन 14 देशों के लिए उड़ानों की अनुमति अभी नहीं दी गई है. प्रतिबंधित देशों की लिस्ट में यूरोपीय संघ और कुछ अन्य देश भी शामिल हैं जहां कोरोना के नए वेरिएंट का पता चला है.

zzc

आपको बता दे कि निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध मार्च 2020 से लागू है. अब सरकार कोरोना की स्थिति को भांपते हुए धीरे धीरे उड़ानों से प्रतिबंध हटाने पर फैसला ले रही है. इस बीच पर्यटन उद्योग सरकार पर उड़ानों से प्रतिबंध हटाने का दबाव बना रही है. पर्यटन उद्योग ने उन देशों के लिए उड़ानें शुरू करने का अनुरोध किया है जहां कोरोना नियंत्रण में है.

Read more at: https://newshaat.com/latest/the-picture-of-this-person-who-ate-gutkha-during-the-match/cid5829038.htm