अमिताभ बच्चन ने अपनी पोती की वीडियो शेयर करते कहा-सबसे गर्वित पल और आवाज..
ऐश्वर्या राय बच्चन-अभिषेक बच्चन की बेटी और अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. दरअसल, आराध्या के स्कूल के फंक्शन से उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो एक पावरफुल स्पीच दे रही हैं.
आराध्या की ये परफॉर्मेंस देखकर सारे लोग काफी खुश थे. उनके दादा अमिताभ बच्चन भी इस समारोह में मौजूद थे. जाहिर सी बात है पोती को स्टेज पर बढ़िया परफॉर्मेंस देते देखना अमिताभ के लिए खुशी की बात थी. अब अमिताभ ने ट्विटर पर आराध्या की परफॉर्मेंस का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप आराध्या को साड़ी पहने अपनी लाइन्स बोलते देख सके हैं.
the proudest moment and voice .. of the girl child .. of Aaradhya , my own .. https://t.co/Gsa9gBIgBA
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 22, 2019
आपको बता दे कि इस वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, ‘सबसे गर्वित पल और आवाज.. लड़कियों की.. आराध्या की, मेरी अपनी…