राज्य में हो सकता है बड़ा साइबर अटैक, खु़फिया रिपोर्ट के तहत मिली जानकारी
राज्य में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ती चिंता के बीच साइबर अटैक को लेकर भी एक गंभीर अलर्ट जारी किया गया है. केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की तरफ से जारी इस अलर्ट में पूरे देश के साथ ही बिहार को लेकर खासतौर से चिंता जतायी गयी है. राज्य की बैंकिंग प्रणाली में लेन-देन समेत तमाम बातों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. इसके अलावा बैंकों या सीधे ट्रेजरी से होने वाली सरकारी लेन-देन में भी सर्कतता बरतने को कहा गया है.
इस खुफिया रिपोर्ट में यह कहा गया है कि वित्तीय लेन-देन को लेकर सभी स्तर पर सतर्कता बरतने को कहा है. आम लोगों को इसे लेकर जागरूक करने के साथ ही उन्हें सामान्य बातों की जानकारी देने के लिए भी कहा गया है. साथ ही बैंकिंग समेत तमाम संस्थानों को भी विशेषतौर पर सावधान रहने को कहा गया है. खासकर नये ई-मेल या व्हाट्स एप पर आने वाले संदेशों को लेकर भी चौकस रहने को कहा गया है.