Movie prime

बिहार आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से गरीबों और मजदूरों के लिए सामुदायिक रसोई की शुरुआत

बिहार सरकार की ओर से गरीब, मजदूरों के लिए अच्छी पहल की शुरुआत की गई है. बिहार, आपदा प्रबंधन विभाग ने लॉकडाउन के बाद गरीबों, मजदूरों के लिये राज्य भर में सामुदायिक रसोई शुरू करने का सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिया था, जिसके बाद पहले दिन राज्य में लगभग आठ हजार सामुदायिक रसोई की शुरुआत… Read More »बिहार आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से गरीबों और मजदूरों के लिए सामुदायिक रसोई की शुरुआत
 
बिहार आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से गरीबों और मजदूरों के लिए सामुदायिक रसोई की शुरुआत

बिहार सरकार की ओर से गरीब, मजदूरों के लिए अच्छी पहल की शुरुआत की गई है. बिहार, आपदा प्रबंधन विभाग ने लॉकडाउन के बाद गरीबों, मजदूरों के लिये राज्य भर में सामुदायिक रसोई शुरू करने का सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिया था, जिसके बाद पहले दिन राज्य में लगभग आठ हजार सामुदायिक रसोई की शुरुआत की गयी.

बिहार आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से गरीबों और मजदूरों के लिए सामुदायिक रसोई की शुरुआत

सामुदायिक रसोई में लगभग तीन लाख लोगों ने किया भोजन

गुरुवार की देर शाम तक जिलों से विभाग को मिली जानकारी के मुताबिक सामुदायिक रसाइयों में लगभग तीन लाख से ज्यादा लोगों ने पहले दिन भोजन किया. उम्मीद है कि अगले दो दिनों में 20 हजार से अधिक सामुदायिक रसोई काम करने लगेंगे.

अधिकारियों के मुताबिक जिलों में जो स्थान चिह्नित किये गये हैं. वहां आसपास के गरीबों को दोनों समय भोजन देने की व्यवस्था की गयी है. विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी डीएम को भेजे गये निर्देश के साथ रोज की सूचना का प्रपत्र भी भेजा है.

बिहार आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से गरीबों और मजदूरों के लिए सामुदायिक रसोई की शुरुआत

हर संभव मदद करेंगे भाजपा कार्यकर्ता

इधर भाजपा कार्यकर्ता इस कोरोना महामारी के दौर में लोगों की हर संभव मदद करेंगे. इसके लिए बूथ स्तर पर इनकी टोली बनायी गयी है. ये लोग कोविड संक्रमित व्यक्तियों के घर जाकर खाना और सभी जरूरी दवाएं पहुंचाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने लॉकडाउन में सभी जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करने का आदेश सभी कार्यकर्ताओं को दिया है.