Movie prime

बिहार : मिक्सो पैथी के खिलाफ चिकित्सक एवं चिकित्सक विधार्थियों का हंगर स्ट्राईक हुआ समाप्त

आई. एम. ए. मुख्यालय के आहवाहन पर दिनांक 01 फरवरी से 14 फरवरी तक संपूर्ण भारत में मिक्सो पैथी के खिलाफ चिकित्सक एवं चिकित्सक विधार्थियों द्वारा रिले हंगर स्ट्राईक किया गया था, जिसका आज विधिवत समापन किया गया. वही इस मौके पर आई. एम. ए. भवन से आम जनता को जागरूक करने के लिये रैली… Read More »बिहार : मिक्सो पैथी के खिलाफ चिकित्सक एवं चिकित्सक विधार्थियों का हंगर स्ट्राईक हुआ समाप्त
 
बिहार : मिक्सो पैथी के खिलाफ चिकित्सक एवं चिकित्सक विधार्थियों का हंगर स्ट्राईक हुआ समाप्त

आई. एम. ए. मुख्यालय के आहवाहन पर दिनांक 01 फरवरी से 14 फरवरी तक संपूर्ण भारत में मिक्सो पैथी के खिलाफ चिकित्सक एवं चिकित्सक विधार्थियों द्वारा रिले हंगर स्ट्राईक किया गया था, जिसका आज विधिवत समापन किया गया. वही इस मौके पर आई. एम. ए. भवन से आम जनता को जागरूक करने के लिये रैली निकाली गई. इस दौरान चिकित्सक एवं चिकित्सक छात्रों ने एक स्वर से केन्द्र सरकार द्वारा मिक्सो पैथी समाप्त करने एवं इस संबंध में सी.सी.आई.एम. द्वारा निकाली गयी अधिसूचना को वापस लेने की माँग की. साथ-हीं कहा कि अगर सरकार हमारी माँग को पूरा नहीं करती है तो केन्द्रीय आई. एम. ए. के नेतृत्व में अपना आंदोलन और तेज करेंगे. इस दौरान बिहार के आम सभा का आयोजन किया गया एवं बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों के लिए सचिव, संयोजक, सहायक सचिव का चुनाव किया गया तथा आई. एम. ए. जे. डी. एन. बिहार एवं आई. एम. ए. एम. एस. एन. बिहार द्वारा कोरोना काल में भी आम जनता की स्वास्थ्य सेवा में लगे चिकित्सकों को समान्नित किया गया. नवनिर्वाचित चिकित्सकों को आई. एम. ए. बिहार ने अपनी शुभकामनाएँ एवं बधाई दी.

बिहार : मिक्सो पैथी के खिलाफ चिकित्सक एवं चिकित्सक विधार्थियों का हंगर स्ट्राईक हुआ समाप्त

आपके बता दे कि इस रिले हंगर स्ट्राईक में आई. एम. ए, जे. डी. एन. बिहार एवं आई. एम. ए. एम. एस. एन. बिहार द्वारा पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ. इसी क्रम में आई. एम. ए. भवन, पटना में भी आई. एम. ए. बिहार, आई. एम. ए. जे. डी. एन. बिहार एवं आई. एम. ए. एम. एस. एन. बिहार द्वारा किये जा रहे रिले हंगर स्ट्राईक का समापन कर दिया गया. समापन सामारोह कार्यक्रम में डा, सहजानन्द प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित, डा. कैप्टन विजय शंकर सिंह, डा. अमरकान्त झा अमर, अध्यक्ष, डा. बी. के. कारक, डा. सुनिल कमार, सचिव, डा. डा. ब्रजनन्दन कुमार, चेयरमैन, एम. एस. एन. बिहार चैप्टर, डा. दिनेश कुमार, सहायक सचिव, आई. एम. ए. जे. डी. एन. के डा. सौरभ कुमार, राज्य संयोजक एवं आई. एम. ए. एम. एस. एन. के डा. नील कमल, राज्य संयोजक, प्राणेश रमण, राष्ट्रीय सह-संयोजक, डा. संदीप, डा, संतोष, तन्मय, धीरज, अनुराग, यश, रोहित, रितिका, प्रशांत, प्रभात हर्ष, खुशबू कुमारी, क्रीतिका रंजन, रौशन, नमन, नवनीत, मुकेश, सुभम सहित सैकड़ों चिकित्सक एवं चिकित्सक छात्र शामिल थे.

https://youtu.be/le-Hadi4gQc