Movie prime

यात्रा करने से पहले देख लें ट्रेन का स्टेटस, सेंट्रल रेलवे ने रद्द की है कई ट्रेनें

देश की स्थिति कितनी भयावह हो चुकी है ये बेहतर जान रहे हैं आप. रोज सुबह उठते ही किसी ना किसी परिचित के मरने की खबर सुनकर मन भारी सा हो चुका है. ऐसे में ये बेहद जरूरी है कि जो लोग जहां हैं वो कृपया करके वहीं सावधानी से रहे. क्योंकि इस वक़्त यात्रा… Read More »यात्रा करने से पहले देख लें ट्रेन का स्टेटस, सेंट्रल रेलवे ने रद्द की है कई ट्रेनें
 
यात्रा करने से पहले देख लें ट्रेन का स्टेटस, सेंट्रल रेलवे ने रद्द की है कई ट्रेनें

देश की स्थिति कितनी भयावह हो चुकी है ये बेहतर जान रहे हैं आप. रोज सुबह उठते ही किसी ना किसी परिचित के मरने की खबर सुनकर मन भारी सा हो चुका है. ऐसे में ये बेहद जरूरी है कि जो लोग जहां हैं वो कृपया करके वहीं सावधानी से रहे. क्योंकि इस वक़्त यात्रा करना आपके लिए और आपके परिवार वालों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

इस बीच भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. अगर आप रेल से यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं अथवा आपने किसी ट्रेन में रिजर्वेशन करा रखा है, तो यात्रा करने से पहले उस ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें. 

दक्षिण रेलवे और सेंट्रल रेलवे ने अपने ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी साझा की है कि कोरोना काल में यात्रियों की संख्या कम होने के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. सेंट्रल रेलवे ने कई ट्रेनों को 27 अप्रैल से 11 मई तक के लिए रद्द कर दिया है.

यात्रा करने से पहले देख लें ट्रेन का स्टेटस, सेंट्रल रेलवे ने रद्द की है कई ट्रेनें

वहीं दक्षिण रेलवे ने अपने ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी साझा की है कि कई ट्रेनों को 29 अप्रैल के बाद से अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया है. ट्रेन संख्या 07107, जो कि मड़गांव से मंगलोर सेंट्रल तक चलती है. उसे अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया है. रेलवे आने वाले समय में यह जानकारी साझा करेगा कि इस ट्रेन का संचालन फिर से कब शुरू किया जाएगा.

सेंट्रल रेलवे ने रद्द कई ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 02109/02110 मुंबई-मनमाड-मुंबई स्पेशल ट्रेन को 27 अप्रैल से 10 मई, 2021 तक रद्द कर दिया गया है. 
  • ट्रेन नंबर 02015/02016 मुंबई-पुणे-मुंबई स्पेशल ट्रेन को 27 अप्रैल से 10 मई, 2021 तक रद्द कर दिया गया है. 
  • ट्रेन नंबर 02113/02114 पुणे-नागपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को न 27 अप्रैल से 10 मई, 2021 तक रद्द कर दिया गया है. 
  • ट्रेन नंबर 02189/02190 मुंबई-नागपुर स्पेशल ट्रेन को 27 अप्रैल से 10 मई, 2021 तक रद्द कर दिया गया है. 
  • ट्रेन नंबर 02207/ 02208 मुंबई-लातूर स्पेशल ट्रेन को 27 अप्रैल से 11 मई, 2021 तक रद्द कर दिया गया है.  
  • ट्रेन नंबर 02115/02116 मुंबई-सोलापुर स्पेशल ट्रेन को 27 अप्रैल से 11 मई, 2021 तक रद्द कर दिया गया है.  
  • ट्रेन नंबर 01411/01412 मुंबई-कोल्हापुर स्पेशल ट्रेन को 27 अप्रैल से 11 मई, 2021 तक रद्द कर दिया गया है.  
  • ट्रेन नंबर 02111/02272 मुंबई-अमरावती स्पेशल ट्रेन को 27 अप्रैल से 11 मई, 2021 तक रद्द कर दिया गया है.  
  • ट्रेन नंबर 02043/02044 मुंबई-बिदर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 28 अप्रैल से 9 मई, 2021 तक रद्द कर दिया गया है.