Movie prime

बच्चों को आगे बढ़ने के लिए ज्ञान-विज्ञान के साथ-साथ चाहिए विशेष हुनर : सीपी ठाकुर

पद्मश्री सीपी ठाकुर ने जगनपुरा में बिरला ओपेन माइंड्स प्री स्कूल का उद्घाटन करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा प्रदान करना कोई सामान्य काम नहीं है बल्कि इसके लिए विशेष हुनर की आवश्यकता होती है. इस हुनर से ही बच्चे जल्दी सीखते हैं और इसमें विशेषज्ञों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है. प्ले स्कूलों… Read More »बच्चों को आगे बढ़ने के लिए ज्ञान-विज्ञान के साथ-साथ चाहिए विशेष हुनर : सीपी ठाकुर
 

पद्मश्री सीपी ठाकुर ने जगनपुरा में बिरला ओपेन माइंड्स प्री स्कूल का उद्घाटन करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा प्रदान करना कोई सामान्य काम नहीं है बल्कि इसके लिए विशेष हुनर की आवश्यकता होती है. इस हुनर से ही बच्चे जल्दी सीखते हैं और इसमें विशेषज्ञों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है. प्ले स्कूलों के संचालकों को हमेशा ये बातें ध्यान में रखनी चाहिए. दोपहर डेढ़ बजे आयोजित भव्य कार्यक्रम में उद्योग मंत्री श्याम रजक भी उपस्थित थे. श्याम रजक ने कहा कि यह अच्छा है कि शिक्षा में प्रतिस्पर्धा का माहौल बन रहा है. इसके कारण वही टिक सकेगा जो गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देगा. इसका परिणाम भी हमें दिखायी दे रहा है कि बिरला ग्रुप अपने नाम के अनुरूप शिक्षा प्रदान करने की दिशा में काम कर रहा है. मौके पर संचालक एवं निदेशक प्रीति गुप्ता ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि जो मानक बिरला ग्रुप की ओर से तय किया गया है, उसके अनुरूप शत प्रतिशत काम करें. स्कूल में बच्चों को खेल खेल में ज्ञान विज्ञान के साथ समाज की बातें बताने की दिशा में हम काम करेंगे.