Movie prime

देश के पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज, राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य कई दिग्गज नेताओं ने शुक्रवार सदैव अटल स्मारक पर पहुंच कर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान अटल… Read More »देश के पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज, राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि
 
देश के पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज,  राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य कई दिग्गज नेताओं ने शुक्रवार सदैव अटल स्मारक पर पहुंच कर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे.

आपको बता दे कि, अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए भाजपा आज देश में 19 हजार से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम करेगी. केंद्रों पर एक करोड़ किसानों को जुटाने के साथ पांच करोड़ किसानों तक प्रधानमंत्री मोदी का संदेश पहुंचाने की तैयारी है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 राज्यों के करीब 9 करोड़ किसानों से संवाद करेंगे. साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 9 करोड़ किसानों को 18,000 करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे.

वही बात करें अटल बिहारी वाजपेयी की तो, उनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था. वह तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने थे. साल 1996 में वे पहली बार भारत के प्रधानमंत्री बने थे, हालांकि इस दौरान उनका कार्यकाल काफी छोटा यानी 13 दिनों का था. इसके बाद उनका दूसरा कार्यकाल 13 महीने का था और फिर 1999 में जब वह पीएम बने तो उन्होंने 2004 तक पांच साल का अपना कार्यकाल किया. अटल बिहारी वाजपेयी राजनेता बनने से पहले एक पत्रकार थे. वह देश-समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा से पत्रकारिता में आए थे.

https://youtu.be/s1rJoBRsyAw