Movie prime

लंबे समय से बीमार चल रही दशरथ मांझी की बेटी लौंगिया देवी का निधन

माउंटेन मैन दशरथ मांझी जब पहाड़ का सीना चीरकर गहलौर से वजीरगंज का रास्ता बना रहे थे, तब पहाड़ तोड़ने और पत्थरों को किनारे लगाने में एक नन्हीं बच्ची भी उनका हाथ बंटा रही थी, अब वह नहीं रही. लंबे समय से बीमार उनकी 70 वर्षीया पुत्री लौंगिया देवी ने आज दम तोड़ दिया. मुख्यमंत्री… Read More »लंबे समय से बीमार चल रही दशरथ मांझी की बेटी लौंगिया देवी का निधन
 
लंबे समय से बीमार चल रही दशरथ मांझी की बेटी लौंगिया देवी का निधन

माउंटेन मैन दशरथ मांझी जब पहाड़ का सीना चीरकर गहलौर से वजीरगंज का रास्ता बना रहे थे, तब पहाड़ तोड़ने और पत्थरों को किनारे लगाने में एक नन्हीं बच्ची भी उनका हाथ बंटा रही थी, अब वह नहीं रही. लंबे समय से बीमार उनकी 70 वर्षीया पुत्री लौंगिया देवी ने आज दम तोड़ दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लौंगिया देवी के निधन पर शोक संवेदना जतायी है.

लौंगिया देवी लंबे समय से बीमार चल रही थीं. उनका मगध मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पूर्व उन्हें पटना रेफर किया गया था, लेकिन उनके परिजन वापस अपने घर गहलौर लेकर चले गये थे. शुक्रवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांसे लीं.

दशरथ मांझी की दो संतान हैं. भगीरथ और लौंगिया. गांव के लोगों के अनुसार लगातार 22 वर्षों तक पहाड़ तोड़ कर रास्ते बनाने वाले माउंटेन मैन दशरथ मांझी की कहानी जब देश-दुनिया ने जानी तो गहलौर पर्यटक स्थल जैसा हो गया. जो कोई भी जिज्ञासावश गहलौर आता, लौंगिया देवी से जरूर मिलता. पिता के साथ रही लौंगिया देवी तब लोगों को वह किस्सा बतातीं कि कैसे उनके पिता दशरथ मांझी ने असंभव को संभव बना दिया.

https://youtu.be/igt7VNIhEe8