Movie prime

‘नक्सल अंकल प्लीज मेरे पापा को छोड़ दो’, ये वो छोटी सी बच्ची की आवाज़ है जो आपको रुला देगी

एक तरफ देश कोरोना की मार झेल रहा है तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए जवानों की संख्या बढ़कर 23 हो गई. छत्तीसगढ में हुए नक्सली हमले के बाद से पूरा देश सदमे में हैं. या फिर शायद देश के लोगों को पता भी… Read More »‘नक्सल अंकल प्लीज मेरे पापा को छोड़ दो’, ये वो छोटी सी बच्ची की आवाज़ है जो आपको रुला देगी
 
‘नक्सल अंकल प्लीज मेरे पापा को छोड़ दो’, ये वो छोटी सी बच्ची की आवाज़ है जो आपको रुला देगी

एक तरफ देश कोरोना की मार झेल रहा है तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए जवानों की संख्या बढ़कर 23 हो गई.

‘नक्सल अंकल प्लीज मेरे पापा को छोड़ दो’, ये वो छोटी सी बच्ची की आवाज़ है जो आपको रुला देगी

छत्तीसगढ में हुए नक्सली हमले के बाद से पूरा देश सदमे में हैं. या फिर शायद देश के लोगों को पता भी ना हो. इस हमले में 23 जवानों की शहादत ने झकझोर कर रख दिया. किसी के सिर से पिता का साया छीन गया, किसी के गोद खाली हो गए, किसी की मांग की सिंदूर उजर गई तो किसी राखी की थाली अधूरी रह गई. ये वो समय है जहां किसी ने सबकुछ खो दिया है.

‘नक्सल अंकल प्लीज मेरे पापा को छोड़ दो’, ये वो छोटी सी बच्ची की आवाज़ है जो आपको रुला देगी

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पांच साल की बच्ची नक्सलियों से गुहार लगाती नजर आ रही है. दरअसल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के ‘कोबरा’ कमांडो राकेश्वर सिंह मिन्हास का परिवार छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले की खबर सुनने के बाद से गहरे सदमे में है. बताया जा रहा है कि हमले के दौरान नक्सलियों ने मिन्हास को अगवा कर लिया था.

‘नक्सल अंकल प्लीज मेरे पापा को छोड़ दो’, ये वो छोटी सी बच्ची की आवाज़ है जो आपको रुला देगी

वायरल वीडियो में मिन्हास की पांच साल की बेटी श्रग्वी अपने पिता को मुक्त करने की गुहार लगाती नजर आ रही है. सीआरपीएफ की बटालियन पर किये गये हमले में 23 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं और नक्सलियों ने दावा किया है कि मिन्हास को उन्होंने अपने कब्जे में रखा है.

जम्मू-अखनूर रोड के बरनई क्षेत्र में मिन्हास के घर पर जब पत्रकारों की टीम पहुंची तो वहां का माहौल गमहीन था. मिन्हास की पत्नी मीनू ने कहा कि हमें न्यूज चैनल से हमले की जानकारी प्राप्त हुई और पता चला कि मेरे पति लापता हैं. सरकार और सीआरपीएफ में से किसी ने हमें घटना की जानकारी नहीं दी.

मीनू अपनी बेटी को गोद में लेकर उसके पिता के सुरक्षित लौटने की बाट जोह रही है. मीनू ने बताया कि एक अधिकारी उनके घर पर आए थे. वे आश्वासन देकर चले गए. उन्होंने कहा कि मिन्हास से उनकी आखिरी बातचीत शुक्रवार को रात साढ़े नौ बजे हुई थी, जब वह ड्यूटी के लिए रवाना हो रहे थे. मीनू ने नम आंखों से कहा कि उनके पति ने देश की 10 साल तक सेवा की और अब सरकार की बारी है कि वह उन्हें सुरक्षित वापस लाए.

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि मिन्हास की बेटी रोते हुए कह रही है कि मेरे पापा जल्दी वापस आ जाएं. नक्सल अंकल प्लीज मेरे पापा को छोड़ दो…