Movie prime

नीतीश कुमार 16 वर्षों से CM है जहाँ कोरोना महामारी तो छोड़िए साधारण चमकी बुख़ार से ही हजारों बच्चे मरते है- तेजस्वी यादव

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है और ये लहर कितना खतरनाक साबित हो रहा है वो इस बात से ही पता लगाया जा सकता है कि हर रोज कोरोना के विस्फोटक मामले सामने आ रहे है साथ ही मौत की खबरें भी हर रोज सुनने को मिल रही है. एक तरफ… Read More »नीतीश कुमार 16 वर्षों से CM है जहाँ कोरोना महामारी तो छोड़िए साधारण चमकी बुख़ार से ही हजारों बच्चे मरते है- तेजस्वी यादव
 
नीतीश कुमार 16 वर्षों से CM है जहाँ कोरोना महामारी तो छोड़िए साधारण चमकी बुख़ार से ही हजारों बच्चे मरते है- तेजस्वी यादव

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है और ये लहर कितना खतरनाक साबित हो रहा है वो इस बात से ही पता लगाया जा सकता है कि हर रोज कोरोना के विस्फोटक मामले सामने आ रहे है साथ ही मौत की खबरें भी हर रोज सुनने को मिल रही है. एक तरफ जहां लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अस्पतालों में लोगों को बेड ऑक्सीजन की सुविधा नहीं मिल पा रही है.

मतलब कुल मिलाकर कहा जाए तो राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की नीतीश सरकार पर एक बार फिर से हमला बोला है. हर रोज तेजस्वी सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था और कोरोना से निपटने के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे कामों पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इसी क्रम में तेजस्वी ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है हालांकि तेजस्वी की ये पहली पोस्ट नहीं हैं. वो हर रोज नीतीश कुमार और उनके द्वारा किए गए कामों पर सवाल खड़े करते रहते हैं.

अब इस बार देखिये तेजस्वी ने क्या कुछ ट्वीट किया है. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि, “बिहार वैक्सीनेशन (टीकाकरण) में सबसे नीचे लेकिन वैक्सीन (टीके) की बर्बादी करने में ऊपर है।आप इसी से समझ जाइये,बिहार सरकार और उसकी स्वास्थ्य व्यवस्था किन हाथों में है?PS- नीतीश कुमार 16 वर्षों से CM है जहाँ कोरोना महामारी तो छोड़िए साधारण चमकी बुख़ार से ही हजारों बच्चे मरते है।”

नीतीश कुमार 16 वर्षों से CM है जहाँ कोरोना महामारी तो छोड़िए साधारण चमकी बुख़ार से ही हजारों बच्चे मरते है- तेजस्वी यादव

आपको बता दे कि गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 15126 कोरोना के नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिहार एक्टिव केसों का आंकड़ा 115151 तक पहुंच गया है. सबसे अधिक राजधानी पटना में 3665 नये मरीज मिले हैं.