Movie prime

चुनाव बाद कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि, पटना में पिछले 24 घंटे में मिले 112 कोरोना मरीज

बिहार में पिछले 24 घंटे में 135320 कोरोना सैंपल की जांच हुई, जिसमें 523 नए संक्रमित मिले, जबकि 536 मरीज स्वस्थ होकर घर गए. इस आधार पर राज्य की संक्रमण दर 0.39ः है. रिकवरी दर बढ़कर 96.66 फीसदी हो गई है. राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम होकर 6374 रह गई है.… Read More »चुनाव बाद कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि, पटना में पिछले 24 घंटे में मिले 112 कोरोना मरीज
 
चुनाव बाद कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि, पटना में पिछले 24 घंटे में मिले 112 कोरोना मरीज

बिहार में पिछले 24 घंटे में 135320 कोरोना सैंपल की जांच हुई, जिसमें 523 नए संक्रमित मिले, जबकि 536 मरीज स्वस्थ होकर घर गए. इस आधार पर राज्य की संक्रमण दर 0.39ः है. रिकवरी दर बढ़कर 96.66 फीसदी हो गई है. राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम होकर 6374 रह गई है. नए संक्रमित की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक है. राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 225500 हो गई है. जिसमें से अभी तक 217958 स्वस्थ हो चुके हैं.

वही पटना जिले में गुरुवार को 112 कोरोना मरीज मिले हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कभी बढ़ रहा है, तो कभी घट रहा है. 9 नवंबर को यह आंकड़ा 432 पर पहुंच गया था. फिर 10 नवंबर को 304 मरीज मिले थे. 11 नवंबर को यह आंकड़ा 194 हो गया था. 4 नवंबर 98 मरीज ही मिले थे. जिले में अबतक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38725 हो गई है। इनमें 36701 मरीज ठीक हो चुके हैं.