Movie prime

पटना मेट्रो को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, जानिए…

पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड को अपना स्थायी चेयरमैन मिल गया है. केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव शिवदास मीना पीएमआरसीएल के चेयरमैन होंगे. आपको बता दे कि पटना मेट्रो के नवनियुक्त चेयरमैन शिवदास मीना 1989 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. वे इन दिनों केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आवास एवं… Read More »पटना मेट्रो को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, जानिए…
 

पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड को अपना स्थायी चेयरमैन मिल गया है. केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव शिवदास मीना पीएमआरसीएल के चेयरमैन होंगे. आपको बता दे कि पटना मेट्रो के नवनियुक्त चेयरमैन शिवदास मीना 1989 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. वे इन दिनों केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय में तैनात हैं. केंद्र सरकार ने उनकी नियुक्ति की है. इसके अलावा तीन निदेशक भी नियुक्त कर दिए गए हैं. जबकि रेलवे की ओर से नियुक्त होने वाले निदेशक का नाम अभी रेल मंत्रालय को ही तय करना है. 

मेट्रो के लिए गठित एसपीवी में केंद्र और राज्य की 50-50 प्रतिशत भागीदारी है. अभी तक एसपीवी में सिर्फ राज्य सरकार द्वारा नियुक्त सीएमडी और निदेशक शामिल हैं. बीते 6 नवंबर को केंद्र, राज्य व पीएमआरसीएल के बीच त्रिपक्षीय करार हो चुका है. 21 नवंबर को पीएमआरसीएल की ओर से पत्र भेजकर चेयरमैन व 4 निदेशक नियुक्त करने का अनुरोध किया गया था. अवर सचिव जसबीर सिंह द्वारा आदेश जारी कर शिवदास मीना को चेयरमैन नियुक्त किया गया है.